नीमच - समीपी जिला मुख्यालय मंदसौर स्थित न्यायालय परिसर में जिला बार एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं रोग निदान शिविर में गोमाबाई नेत्र चिकित्सालय नीमच के विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं सहायकों की टीम ने 151 अधिवक्ताओं एवं अन्य व्यक्तियों का नेत्र परीक्षण कर आवश्यकतानुसार उपचार परामर्श दिया तथा नेत्र रोगों से बचाव के उपायों से अवगत कराया।
-- नेत्र चिकित्सालय प्रबंधन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंदसौर जिला बार एसोसिएशन के अनुरोध पर जिला मुख्यालय मंदसौर स्थित न्यायालय परिसर में बार एसोसिएशन के तत्वावधान में अधिवक्ताओं के नेत्र रोगों की जांच के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में गोमाबाई नेत्र चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं सहायकों की टीम ने नवीनतम जांच उपकरणों की सहायता से अधिवक्ताओं की आंखों की दृष्टि दोष, काला पानी, अल्सर, मोतियाबिंद एवं अन्य रोगों की गहन जांच की तथा उचित उपचार के लिए परामर्श दिया। शिविर में 46 लोगों को नेत्र परीक्षण के अनुसार चश्मे का नंबर दिया गया, वहीं 52 लोगों को उनकी आवश्यकतानुसार निशुल्क दवाइयां भी दी गई। जटिल नेत्र रोग होने पर 12 लोगों को बेहतर नेत्र परीक्षण एवं उपचार के लिए गोमाबाई नेत्रालय रेफर किया गया। इसी प्रकार शिविर में जांच के आधार पर 5 व्यक्तियों को मोतियाबिंद के उपचार के लिए गोमाबाई नेत्रालय नीमच एवं 4 व्यक्तियों को मोतियाबिंद के उपचार के लिए रेफर किया गया। शिविर में नेत्र रोगों से बचाव के उपायों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। शिविर से लाभान्वित अधिवक्ताओं ने शिविर के सफल आयोजन में गोमाबाई नेत्रालय स्टाफ के योगदान की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।