मन्दसौर -
पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचकर भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन किए तथा पूजा अर्चना कर जिले वासियों के लिए सुख, शांति, समृद्धि की कामना की। तत्पश्चात तापेश्वर महादेव एवं सहस्त्र शिवलिंग मंदिर के दर्शन किए। इस दौरान लोक सभा सांसद सुधीर गुप्ता, राज्य सभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा विजय पाटीदार, राजेश दीक्षित, नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।