नीमच - जिले के पशुपालकों के के.सी.सी बनाने के लिए पशुपालन विभाग सभी 40 एवीएफओ को लक्ष्य आवंटित कर, केसीसी बनवाना सुनिश्चित करें।
इस वर्ष लगभग 55 हजार पशुपालकों के केसीसी बनाने का लक्ष्य तय कर, उसे पूरा करने का कार्य अभी से प्रारंभ कर दें। यह निर्देश कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने गुरुवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में एपीसी से संबंद्ध सभी विभागों के जिला अधिकारियों की बैठक में विभागवार समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव सहित कृषि, उद्यानिकी, सहकारिता, पशुपालन, दुग्ध संघ सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने दुग्ध संघ अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिले में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए एक-एक समिति को आदर्श समिति बनाएं। कलेक्टर ने परियोजना अधिकारी आत्मा, उपसंचालक पशुपालन, दुग्ध संघ, सहाकारिता सहित कुल पांच अधिकारियों को जिले की एक-एक दुग्ध समितियों, कुल पांच समितियों को दुग्ध उत्पादन, संग्रहण के आधार पर आदर्श, दुग्ध समिति बनाने पर कार्य करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर चंद्रा ने दुग्ध संघ के मार्केटिंग अधिकारी को सांची के नवीन दुग्ध पार्लर स्थापना के लिए स्थान चिन्हित कर पार्लर स्थापित करवाने और स्मार्ट पार्लर स्थापित करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने पूर्व से संचालित सांची दुग्ध पार्लरों पर सांची के उत्पादों की बिक्री नहीं करने पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को पशु चिकित्सा चलित वाहन का अधिकतम उपयोग प्रतिदिन पशु उपचार कार्यों में सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने उद्यानिकी,मत्स्य, कृषि पशुपालन विभाग की विभागीय योजनाओं में चालू वित्तीय वर्ष के लिए लक्ष्य तय कर, प्रस्ताव शासन को भिजवाने के निर्देश भी दिए। बैठक में कृषि, सहकारिता, उद्यान, पशुपालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की भी विभागवार समीक्षा की गई।