नीमच - जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत स्वीकृत एवं निर्माणाधीन सभी कार्य मिशन मोड पर प्रारंभ कर पूर्ण करवाएं। स्वीकृत सभी कार्यो में श्रमिकों का नियोजन बढ़ाए। मस्टर जारी करें। यह निर्देश कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल संरचनाओं के निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव, सभी जनपद सीईओ, सहायक यंत्री एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया, कि जिले में वर्तमान में 579 खेत तालाबों का निर्माण कार्य जारी है। 330 खेत तालाबों का निर्माण कार्य प्रारंभ होना है। कलेक्टर ने सभी शेष 330 खेत तालाब के निर्माण कार्य प्रारंभ करवाकर तेजी से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया,कि जिले में 2328 कुआ रिचार्ज(डगवेल) के कार्य स्वीकृत किए गए है। इनमें से 1758 (डगवेल) कुआ रिचार्ज के कार्य प्रारंभ हो गये है। कलेक्टर ने जनपद सीईओ को मनासा क्षेत्र में 10 हजार, नीमच में 4 हजार एवं जावद क्षेत्र में 6 हजार इस तरह कुल 20 हजार श्रमिकों का नियोजन बढ़ाकर मास्टर जारी करने के निर्देश दिए।
जनसहयोग से जल संवर्धन
जिले में जनसहयोग से जल संवर्धन अभियान के तहत जिले में कुल 1655 जल संरचनाओं के गहरीकरण के कार्य चिन्हित कर 725 कार्य प्रारंभ कर दिए गए है। इनमें अब तक जनसहयोग से 43 हजार 349 ट्रेक्टर ट्राली मिट्टी किसानों ने निकालकर अपने खेतों में डाली है। गहरीकरण कार्यो में 3031 ग्रामीणों ने सहभागीता की है। बैठक में मनरेगा के कार्यो और अमृत सरोवर व अन्य तालाब निर्माण कार्यो की प्रगति भी जनपदवार समीक्षा की गई।