KHABAR : 11 केवी फीडर पर लाइन का कल मेंटेनेंस:आधे शहर की बिजली आपूर्ति होगी प्रभावित, जानिए क्या रहेगा शेड्यूल, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 1, 2023, 6:20 pm Technology

नीमच शहर के विद्युत वितरण कंपनी रविवार को 11 केवी फीडर पर लाइन मेंटेनेंस का कार्य करेगी। इस कार्य की वजह से संबंधितों क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी। सहायक यंत्री (शहर) ने बताया कि 2 अप्रैल, रविवार को 11 केवी लाइन मेंटेनेंस कार्य होने के कारण 11 केवी मेसी शोरूम फीडर का विद्युत प्रदाय प्रातः8 से 11 बजे तक बंद रहेगा। इस अवधि में सरदार मोहल्ला, शांति नगर, फव्वारा चौक, सिविल हॉस्पिटल कॉलोनी एरीया, एसपी कार्यालय, शास्त्री नगर, राजीव नगर, बगीचा नंबर 4, 5, 10 और 13, मेहनोत नगर, सुंदरम टॉकिज, माधवगंज मोहल्ला, कोर्ट मोहल्ला, नया बाजार, विनोबागंज, पटेल चाल, महाराणा बंगला, जवाहर नगर, गांधी नगर, चौधरी हॉस्पीटल, गुप्ता हॉस्पीटल, डॉ. देवधर, डाक बंगला आदि क्षेत्र प्रभावित होंगे। आवश्यकतानुसार समय को घटाया व बढ़ाया भी जा सकता है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });