वर्षों से लंबित मांगों का निराकरण नहीं होने के कारण मध्य प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ ने महासंघ भोपाल के आवाहन पर 7 अप्रैल को भोपाल के वल्लभ भवन मुख्यमंत्री निवास भोपाल पहुंचकर जंगी प्रदर्शन का निर्णय लिया है। इसको लेकर मध्यप्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी संघ जिला नीमच ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को प्रेषित किया है। जिसमें बताया गया कि महासंघ के आवाहन पर जिला नीमच संपूर्ण जिले की समस्त सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मचारी अपने उचित न्याय उचित मांगों को लेकर 7 अप्रैल को वल्लभ भवन मुख्यमंत्री निवास भोपाल पहुंचकर अपनी मांगों के लिए प्रदेश के 55000 पैक्स कर्मचारी एवं उपभोक्ता भंडारण व स्वयं सहायता समूह के समस्त कर्मचारियों द्वारा महा आंदोलन का शंखनाद कर धरना प्रदर्शन घेराव एवं शासन की दमनकारी नीतियों का जंगी प्रदर्शन कर गिरफ्तारी दी जाएगी। इस दौरान संस्था के समस्त कर्मचारी अवकाश पर रहेंगे जिले के समस्त शासकीय उचित मूल्य की दुकानें व भंडारण एवं स्व सहायता समूह संपूर्ण रूप से बंद रखे जाएंगे। ज्ञापन में मुख्य मांग भी रखी गई जिसमें बताया गया कि वर्ष 2019 में जारी सेवा नियम अनुसार वेतन लागू किया जाए। मार्च 2021 में महासंघ के साथ किए गए शासन से समझौते अनुसार संस्थाओं के सहायक प्रभारी प्रबंधक लिपिक विक्रेता कनिष्ठ विक्रेता कंप्यूटर ऑपरेटर केशियर भृत्य चौकीदार तुलैईया आदि कर्मचारियों को ग्रामीण स्तर पर कार्यरत शासकीय कर्मचारी की भांति वेतन दिया जाए।