6 दिन के अवकाश के बाद बुधवार को नीमच कृषि उपज मंडी खुली, जिसमें सभी उपज की लगभग 50 हजार बोरी की आवक रही। यहां दूरदराज से किसान अपनी उपज लेकर कृषि उपज मंडी नीमच पहुंचे थे। ज्ञात हो कि नीमच कृषि उपज मंडी 29 मार्च को महाअष्टमी 30 मार्च को रामनवमी 31 मार्च को बैंक लेखा बंदी 1 अप्रैल को बैंक क्लोजिंग 2 अप्रैल को रविवार एवं 3 अप्रैल को महावीर जयंती के कारण मंडी सचिव सतीश पटेल द्वारा 6 दिवसीय अवकाश घोषित किया गया था और यह अवकाश जिले की मनासा जावद जीरन और नयागांव की कृषि उपज मंडी में भी रहा। जिसके कारण आज मंडी में कृषि जिंसों की बंपर आवक रही। मंडी सचिव सतीश पटेल ने बताया कि विभिन्न तीज त्योहारों के चलते इन दिनों मंडी में निरंतर अवकाश का दौर चल रहा है। महाअष्ठमी से मंगलवार तक मंडी में महावीर जयंती के कारण अवकाश रहा। आज बुधवार को मंडी खुली रही, जिसमें सोयाबीन लहसुन गेहूं चना, रायड़ा, मेथी धनिया, मूंगफली सहित अन्य उपज की लगभग 50 हजार बोरी की आवक रही है। उसके बाद गुरुवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव और शुक्रवार को गुड फ्राइडे के कारण अवकाश घोषित किया गया है। 2 दिन के अवकाश के बाद फिर शनिवार को मंडी खुलेगी।