KHABAR : ईट भट्टों के पास एक शख्स ने गटका ज़हर, अस्पताल ले जाते सयम हुई मौत, आत्महत्या का कारण अज्ञात

MP 44 NEWS April 5, 2023, 5:48 pm Technology

बघाना थाना क्षेत्र में एक युवक ने जहर खा लिया। जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर गए। यहां से डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। इस दौरान वाहन में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना मंगलवार देर शाम की है और धनेरिया कलां के पास स्थित ईट भट्टों के पास की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार शहर के ग्वालटोली निवासी 30 वर्षीय युवक राकेश पिता किशन प्रजापति ने ग्राम धनेरियाकलां स्थित ईट भट्टों के पास जहरीला पदार्थ गटक लिया। गंभीर हालत में युवक को उसके जीजा ईश्वर पिता गुलाब जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से उसे रैफर कर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और यहीं उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। युवक के आत्महत्या करने का कारण अब तक अज्ञात है। वहीं, बघाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });