सिटी थाना क्षेत्र के दुलाखेड़ा ग्राम निवासी एक 25 वर्षीय युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का पंचनामा बनाकर शव को जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां शव परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। उक्त मामले में सिटी पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू की है। जिला अस्पताल में मृतक के बड़े भाई प्रेमचंद भामी ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका छोटा भाई जगदीश पिता भेरूलाल भामि उम्र 25 वर्ष निवासी दूलाखेड़ा जो कि फर्नीचर का काम करता था और उसका किसी से भी कोई विवाद या पैसे का लेनदेन नहीं था। बीती रात जगदीश ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। जिसकी जानकारी हमारी माता सज्जन बाई को तब लगी, जब वह सुबह उसे चाय के लिए उठाने गई तो उसने दरवाजा नहीं खोला। जब दरवाजा तोड़ कर देखा तो अंदर वह फांसी पर लटका हुआ था। इसकी सूचना हमारे द्वारा पुलिस को दी गई। जगदीश ने आत्महत्या क्यों की है इसका तो कारण हमें भी नहीं पता। फिलहाल उक्त मामले में पुलिस ने शव का परीक्षण कर परिजनों को सौंपा है और मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है।