नीमच जिला कलेक्ट्रेट में नामांकन वापस लेने का आज आखरी समय आखरी दिन था। कई बागियों ने नामांकन वापस लिए तो कई बागी बगावत पर अडिग रहे। इन सब के बीच एक आरोप जबरदस्ती नामांकन उठवाने का भी लगा है। यह आरोप नीमच नगरपालिका के चार वार्डो में चुनाव लड रही एसडीपीआई ने लगाया है। मिडिया के समक्ष जिलाध्यक्ष इमरान कुरैशी ने कहा की वार्ड क्रमांक चार से शबाना पति शहजाद खान एसडीपीआई की उम्मीदवार थी। प्रारूप फार्म और अन्य हस्ताक्षर का हवाला देकर गलत निर्देश पर अधिकारियो ने वार्ड प्रत्याशी शबाना बी से हस्ताक्षर करवाए और निर्वाचन में नामांकन रद्द करवाने की बात कह कर नामांकन वापस कर लिया। जिससे पार्टी उम्मीदवार ओर समस्त कार्यकर्ताओ में आक्रोश है। हालांकि एसडीपीआई की उम्मीदवार मिडिया के समक्ष नही आई और जिला कलेक्टर ने भी इन आरोपो को सिरे से खारिज कर दिया। इधर वार्ड 26 से इम्तियाज अब्बासी एसडीपीआई के उम्मीदवार है। जिसके नाम से सोशल मिडिया पर अफवाह उडाई जा रही है कि कांग्रेस के समर्थन में उन्होने अपना नामांकन वापस लिया है। इस बात का खण्डन करते हुए श्री अब्बासी ने कहा की एसडीपीआई से दो उम्मीदवार थे। जिसमें से एक उम्मीदवार इमरान कुरैशी ने अपना नामांकन उठाया है। कांग्रेस – भाजपा के लोग अफवाह को हवा दे रहे है। कांग्रेस – भाजपा चुनौती को तैयार रहे। वार्ड नम्बर 26 से एसडीपीआई की जीत सुनिश्चित है। कांग्रेस – भाजपा इस वार्ड में एसडीपीआई के आगे चित्त हो जाएगी। यह वार्ड इतिहास बनाएगा।