KHABAR : बज्मे कादरी फाउंडेशन द्वारा किया रोजा इफ्तार का प्रोग्राम , शहर काजी ने मांगी अमन चेन की दुआएं, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 14, 2023, 6:11 pm Technology

जावद। मुस्लिम समाज के लिए रमज़ान का महीना बहुत ही पवित्र माना जाता है। समाजजन इस महीने में खूब इबादत करते है रोजा रखते है और अपने रब से दुआ करते है। मिली जानकारी अनुसार काजियान मस्जिद,नीमच दरवाजा जावद मे पीर-ए-तरीक़त हज़रत सैयद मोहम्मद आक़ील अख्तरुल क़ादरी साहब अलयहिर्रहमा की रूहानी सरपरस्ती मे एवं जावद शहर काजी सैयद आदिल कादरी द्वारा मौला-ए-क़ायनात के शहादत के मौक़े पर हर साल की तरह इस साल भी रमजान माह की 21 वीं तारीख को रोजा इफ्तार करवाया। बज्मे कादरी फाउंडेशन ग्रुप की ओर से करवाए गए इफ्तार में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। आपको बता दे कि जावद शहर काजी सैयद मोहम्मद आकिल साहब का इंतकाल भी उर्दू की 21 तारीख को ही हुआ था और इस्लामी महीने की हत 21 तारीख को तकरीर का प्रोग्राम बाद नमाजे ईशा काजियान मस्जिद में होता है। इस मौके पर जावद शहर काजी सैय्यद मोहम्मद आदिल कादरी साहब एवं रोजेदारों ने अमन चौन की दुआ मांगी। रोजा इफ्तार आयोजन में बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी शामिल रहे। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ एकता नगर ओछड़ी से सुफि संत आजाद शाह कादरी चिश्ती साहब भी इफ्तार के प्रोग्राम में शामिल हुए उन्होने सबसे पहले आस्तानाए कादरीया पर हाजरी दी, फुल पैश कीये एवं दुआ मांगी। जावद नगर के पुर्व काजी मरहुम सैयद मोहम्मद आक़ील अख्तरुल क़ादरी साहब से जिस तरह जावद के समाजजन मोहब्बत करते थे ठीक उसी प्रकार वर्तमान शहर काजी सैयद आदिल कादरी साहब से भी कर रहे है। आयोजन में आए हुए धर्मावलंबीयों एवं समाजजनो ने बताया की यह मोहब्बत हमेशा कायम रहेगी। इफ्तार आयोजन में बज्मे कादरी फाउंडेशन के समस्त मेम्बरो का सरायनिय योगदान रहा।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी हबीब राही द्वारा दी गई।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });