KHABAR : जैतपुरा फंटे के समीप 27 साल के ड्राइवर की दो डंपर के बीच फंसने से मौत, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 14, 2023, 7:30 pm Technology

जैतपुरा फंटे के समीप गुजरात से डामर लेकर नीमच पहुंचे डंपर चालक की दो डंपरों के बीच फंसने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद अमजद पिता मोहम्मद जमील (27) निवासी ग्राम तकिया थाना लालगंज यूपी जिला प्रतापगढ़ डंपर में बड़ावदा गुजरात से डामर भरकर नीमच जैतपुरा फंटा के समीप स्थित डामर फैक्ट्री लेकर आया था। यहां फैक्ट्री के बाहर सड़क किनारे लाइन से 3 से 4 डंपर खड़े थे। शुक्रवार सुबह 7 से 8 बजे के बीच अमजद डंपर में डामर पिघालने के लिए लकड़ी लगा रहा था, इस दौरान पीछे वाला डंपर क्रमांक एमएच 15 सीके 9290 जो स्टार्ट नहीं होने के कारण उसे अन्य डंपर द्वारा पीछे से धक्का देकर स्टार्ट करने का प्रयास हो रहा था, उक्त डंपर आगे खड़े डंपर से जा टकराया। अमजद दोनों डंपरों के बीच फंस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });