नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र में एक दिव्यांग व्यक्ति कुएं में मिला है। जिसे ग्रामीणों ने बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। घटना ग्राम मातारूंडी स्थित जंगलों की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार गांव का ही निवासी दिव्यांग व्यक्ति मांगीलाल गायरी अपने घर के यहां सौ रहा था। इसी के कुछ देर बात वह जंगलों में मौजूद कुएं में गिर गया। जिसकी चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, और मांगीलाल को कुएं से बाहर निकाला। फिर पुलिस भी मौके पर पहुंची और उक्त व्यक्ति को सुरक्षित उसके घर छोड़ा। मामले को लेकर मनासा थाना प्रभारी आरसी दांगी ने बताया कि, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई थी। पीड़ित मांगीलाल से बात की गई, तो उसने बताया कि, उसे कुछ याद नहीं है। वह पूरी तरह सुरक्षित है। कुछ दिन पहले भी वह गुम हुआ था। घटनाक्रम को लेकर जांच शुरू कर दी गई है। दिव्यांग के हाथ-पैर बांधे, फिर फेंका जानकारी के मुताबिक दिव्यांग व्यक्ति मांगीलाल गायरी को अज्ञात बदमाशों ने हाथ-पैर बांधकर कुएं में फेंक दिया। इसके बाद वे मौके से फरार हो गए, हालांकि पुलिस का कहना है कि, इस तरह से साक्ष्य फिलहाल सामने नहीं आए हैं। जांच के दौरान ही खुलासा हो पाएगा।