सीएसपी राकेश मोहन शुक्ल का पुलिस महकमे ने किया स्वागत, तबादले के दौरान ताज़ा हुई नई_पुरानी यादें, काबिल अफसर फूलसिंह परस्ते के हाथो नीमच सीएसपी की कमान तीन वर्षो से नीमच सीएसपी पद की कमान संभाल रहे राकेश मोहन शुक्ल का तबादला संवेदनशील इलाके खरगोन में हो गया है। इस दौरान पुलिस महकमे ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और बेहतर कार्यकाल को याद किया। इसके साथ ही नवागत सीएसपी फूलसिंह परस्ते का भी स्वागत किया गया। नई पुराने यादें ताजा कर सीएसपी राकेश मोहन शुक्ल ने कहा की नीमच में कई ऐतिहासिक कार्य किया। संवेदनशील मुद्दों को सावधानी के साथ निपटाया। नीमच में 3 सालो में कभी हालत बेकाबू नही होने दिए। ईमानदारी निष्ठा के साथ अपना काम किया। तबादला सामान्य प्रक्रिया है। कही भी जाओ फर्ज़ अदा करना है। इसके साथ नवागत सीएसपी फूलसिंह परस्ते ने कहा की नीमच में सीएसपी पद की मुझे कमान मिली है। कोशिश रहेगी यहां की शांत फिज़ा बनी रहेगी हर संभव कानून राज स्थापित किया जाएगा। में बेहतर कार्यकाल के लिए पूर्व सीएसपी राकेश मोहन शुक्ल को भी बधाई देता हु।