KHABAR : मंडी बोर्ड उज्जैन द्वारा मंडी प्रशासन मनासा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाने पर विधायक माधव मारू का मंडी प्रशासन की ओर से भगवान महाकाल की तस्वीर भेंट कर अभिवादन किया गया ।, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 15, 2023, 6:49 pm Technology

मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड उज्जैन द्वारा कृषि उपज मंडी समिति मनासा को 2022-23 में संभाग में अत्यधिक आवक एवं आय में सी ग्रेड मंडी में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ । जिसके लिए मंडी बोर्ड उज्जैन द्वारा मंडी प्रशासन मनासा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । आज शनिवार को क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक अनिरुद्ध माधव मारू के कार्यालय पर मंडी समिति द्वारा किए गए कार्यों एवं मंडी बोर्ड उज्जैन द्वारा प्रथम स्थान आने पर मंडी के भारसाधक अधिकारी पवन बारिया के कार्यों की सराहना की गई साथ ही मंडी सचिव मनासा रियाज अहमद, मंडी लेखापाल मशकुर आलम, मंडी इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार तेकाम, राजेश भाटी एवं समस्त अन्य मंडी कर्मचारीगण के द्वारा माननीय विधायक महोदय के मार्गदर्शन में कार्य करने से मंडी ने यह मुकाम हासिल किया । जिसके लिए माननीय विधायक का मंडी प्रशासन की ओर से भगवान महाकाल की तस्वीर भेंट कर अभिवादन किया गया तथा माननीय विधायक महोदय द्वारा भी इस उपलब्धि पर मंडी सचिव एवं समस्त मंडी प्रशासन का आभार व्यक्त किया और मंडी प्रशासन को प्रशस्ति पत्र सौंपा ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });