KHABAR : संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी क्रमिक भूख हड़ताल पर, ट्रामा सेंटर के पास जमकर नारेबाजी करते हुए किया विरोध प्रदर्शन, कहा- 3 माह बाद भी मांगों पर सरकार ने नहीं किया विचार, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 18, 2023, 6:07 pm Technology

नियमितीकरण और 5 जून 2018 में शासन द्वारा बनाई गई नीति को लागू करने की मांग को लेकर प्रदेश के सभी जिलों के साथ-साथ नीमच जिले के एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी आज 18 अप्रैल मंगलवार से 23 अप्रैल तक क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं, जिसको लेकर एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के सदस्यों ने ट्रामा सेंटर के पास जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अनिल कुमार डूंगरवाल ने बताया कि 3 माह पूर्व शासन द्वारा हमारी मांगे पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया था परंतु अब तक शासन द्वारा मांगे पूर्ण नहीं की गई। पूर्व में भी नियमितीकरण और शासन द्वारा बनाई गई नीति को लागू करने की मांग को लेकर सभी स्वास्थ्य कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे। सरकार के आश्वासन के बाद हड़ताल समाप्त की गई थी लेकिन निराकरण नहीं निकलने के कारण आज प्रदेश के साथ नीमच जिले में भी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के सदस्य आज से 23 तारीख तक क्रमिक भूख हड़ताल पर है। हमारी मुख्य मांगे नियमितीकरण और 5 जून 2018 को शासन द्वारा बनाई गई नियमितीकरण में 90% वेतन देने की बात लागू करना है। हमारी क्रमिक भूख हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होगी, जिसमें लैब टेक्नीशियन, फार्मेसी, एनएमसीएचओ, स्टाफ नर्स, टीवी टीकाकरण की सभी योजनाएं हड़ताल के चलते प्रभावित रहेगी। आज पहले दिन हमारे 4 साथी कालूराम डोरिया अनिल डूंगरवाल रितेश सोनी भूख हड़ताल पर है। यह क्रम 23 तारीख तक जारी रहेगा। यह आरपार की लड़ाई है। 23 तारीख तक क्रमिक भूख हड़ताल के बाद प्रदेश कार्यसमिति के निर्देश अनुसार आमरण अनशन किया जाएगा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });