ज्ञानोदय कॉलेज जीएनएम नर्सिंग कोर्स में एडमिशन फीस देने के बाद भी छात्रों का एडमिशन निरस्त होने व परीक्षा से वंचित होने का एक मामला मंगलवार को सामने आया।जिसमें कुछ छात्र-छात्राएं कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने कलेक्टर की जनसुनवाई में एक शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने बताया कि हम सभी छात्र छात्राओं द्वारा 2 वर्ष पूर्व ज्ञानोदय कॉलेज नीमच के जीएनएम नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लिया था। हमसे सभी प्रकार के शुल्क भी लिए गए। इसके साथ ही छात्र-छात्राएं निरंतर कॉलेज भी जाते रहे और कॉलेज की सभी गतिविधियों के साथ पढ़ाई में भी भाग लिया। विगत दिनों कॉलेज से फोन आया कि आपकी कुछ फीस बाकी है जिसे जमा कराइए। जब हम फीस जमा कराने गए तो कॉलेज प्रशासन ने हमें कहा कि आपका एडमिशन निरस्त हो गया है। जबकि कॉलेज प्रशासन ने इंटरनल और अन्य परीक्षाएं ली थी, और सभी प्रकार की फीस भी जमा कराई गई। बावजूद इसके मुख्य परीक्षा के पूर्व हमारा एडमिशन निरस्त करने से हमारा भविष्य अंधकार में है। ज्ञापन में छात्र-छात्राओं ने मांग की है कि मामले में निष्पक्ष जांच कर हमारा एडमिशन कराया जाकर परीक्षाएं दिलवाई जाए, और कालेज प्रबंधन पर उचित कार्रवाई की जाए। कलेक्टर से की शिकायत में आवेदन देने के बाद छात्र-छात्राएं कैंट थाने पर भी पहुंचे, जहां उन्होंने एक शिकायती आवेदन थाने पर भी प्रस्तुत किया है। आवेदन प्रस्तुत करने के दौरान आशीष दिव्या नितेश एवं खुशी मौजूद रहे।