KHABAR : नीमच सड़क दुर्घटना में 38 वर्षीय युवक की मौत, पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव, पढ़े खरब

MP 44 NEWS April 19, 2023, 5:57 pm Technology

नीमच जिले के मनासा थाना अंतर्गत ग्राम देवरी खवासा निवासी लालचंद पिता कालूराम प्रजापति (38) वर्षीय युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जिसका पोस्टमार्टम बुधवार को जिला चिकित्सालय में किया गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंपा दिय गया। वहीं मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार लालचंद को मंगलवार रात गांव के ही पास ही अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर घायल हो गया। जिसे गंभीर अवस्था में पहले मनासा चिकित्सालय ले जाया गया था, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद उसे नीमच रेफर किया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसका पोस्टमार्टम बुधवार को जिला चिकित्सालय में कर शव परिजनों को सौंपा गया है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });