*KHABAR : जिला शतरंज एसोसिएशन द्वारा बच्चों में निशुल्क प्रशिक्षण का हुआ आगाज, पढ़े MP44 NEWS की खबर *

MP 44 NEWS October 4, 2025, 7:07 pm Technology

नीमच - जिले में खेल प्रतिभा को निखारने के लिये डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन नीमच द्वारा बच्चों को निशुल्क शतरंज प्रशिक्षण कि हुई शुरुआत ! इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय रत्न गर्ग ने बताया कि देश में खेलों के प्रति बढ़ते लगाव को ध्यान में रखते हुए सप्ताह के प्रत्येक शनिवार ओर रविवार को सांय 05 बजे से 06 बजे तक संघ के पदाधिकारियों द्वारा टाऊन हॉल स्थित प्रशिक्षण कक्ष में बच्चों को निशुल्क शतरंज प्रशिक्षण दिया जाएगा इच्छुक प्रतिभाशाली बच्चे समय पर उपस्थित होकर खेल प्रतिभा में अपने भविष्य को निखारते हुए देश हित में खेलों के ग्राफ को बढ़ावा दे साथ ही शतरंज प्रशिक्षण इच्छूक बच्चे स्वयं का चेस बोर्ड एवं मोहरे साथ लाए! आज दिनांक 03 अक्टूबर 25 को प्रशिक्षक विजय रत्न गर्ग, त्रिलोक जी लोधा, आशीष जी भंडारी, नितिन जी साहू ने निंलाश, नाविक, तनिष्क, नेवी जेसे कई बच्चों को शतरंज प्रशिक्षण प्रदान किया ! उक्त जानकारी डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नितिन साहू ने दी

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });