मनासा क्षेत्र के गांधीसागर डेम के डूब क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन की प्राप्त हो रही शिकायतों पर प्रशासन द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। सहायक खनिज अधिकारी गजेंद्र डाबर ने बताया कि 06. अक्टूबर 2025 को खनिज एवं राजस्व विभाग द्वारा कार्यवाही की गई । अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनासा किरण आंजना, जिला खनिज अधिकारी गजेन्द्र सिंह डावर, तहसीलदार मनासा मुकेश निगम, राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी एवं खनि सर्वेयर सुनिल जाधव के दल ने संयुक्त रूप से ग्राम खानखेडी, एवं राजपुरा क्षेत्र में छापामार कार्यवाही कर , रेत का अवैध उत्खनन करते हुए कुण्डला एवं खानखेडी में 01 फाईटर मशीन जप्त की गई तथा ग्राम राजपुरा क्षेत्र से 2 फाईटर एवं 02 छोटी नावो को जप्त किया गया है। खनिज अधिकारी डाबर ने बताया कि जप्त फाइटर एवं नावों का विधिवत नष्ट करने की कार्रवाई की गई हैं।