सोयाबीन काटने आया आदिवासी मजदूर परिवार के एक व्यक्ति को बस ने टक्कर मार दी, हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल कब परिजनों ने बताया वे रतलाम जिले के साकड़ गांव से बागपिपलिया में सोयाबीन काटने आये थे। आज दोपहर राकेश खराड़ी नीमच में कुछ सामान लेने जा रहा था तब कृष्णा गार्डन के पास गुर्जर बस ने टक्कर मार दी। गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय लाया गया जहां से डॉक्टरों ने रेफर करने की बात कही है। बताया गया है हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया