KHABAR : धारा 306 भादवि के प्रकरण में आरोपी को किया गिरफ्तार, साथ ही शांत क्षैत्र में बिना पुर्वानुमति अनशन धरना प्रदर्शन करने पर प्रकरण पंजिबध्द, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 19, 2023, 7:51 pm Technology

पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच अमित तोलानी द्वारा अपराधों में फरार आरोपीयों को गिरफ्तार करने व अपराधो का निराकरण करने हैतु सभी अनुविभागीय अधिकारीयों एवं थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच एसएस कनेष व एसडीओपी महोदय मनासा सुश्री यषस्वी षिंदे के कुषल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा आरसी दांगी के नेतृत्व में मनासा पुलिस द्वारा विगत दिनो बालागंज में हुई आत्महत्या की घटना में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है साथ ही शांत क्षेत्र में टेंट लगाकर बिना अनुमति अनषन धरना प्रदर्षन करने व डीएम महोदय के आदेष की अवहेलना करने पर प्रकरण पंजिबध्द किया गया। संक्षिप्त घटनाक्रम - दिनांक 09.04.2023 को ग्राम बालांगज में अज्ञात कारणों के चलते महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जिस पर मर्ग कायम कर जॉच के दौरान आये तथ्यों व साक्ष्यों के आधार पर आरोपी कान्हा उर्फ कन्हैयालाल ओढ उम्र 27 साल नि0 बालांगज द्वारा महिला को शादी करने हैतु प्रताडित करने के कारण आत्महत्या करना ज्ञात होने से आरोपी के विरूध्द थाना मनासा पर अपराध क्रं 140/2023 धारा 306 भादवि का पंजिबध्द कर आरोपी कान्हा उर्फ कन्हैयालाल ओढ उम्र 27 साल नि0 बालांगज को गिरफ्तार कर न्यायालय पेष किया जाकर आरोपी का पीआर लिया गया है तथा आरोपी से पुछताछ जारी है। साथ ही दिनांक 17.04.2023 को शांत क्षेत्र अस्पताल सीएचसी मनासा में बिना पुर्वानुमति के टेंट लगाकर अनषन व धरना प्रदर्षन करने व धरना प्रदर्षन के दौरान इंमरजेसी वाहनो तथा मरिजो को समुचित उपचार व मरिजो के आवागमन में बाधा उत्पन्न कर जिलाधीष महोदय के धारा 144 के आदेष की अवहैलना किया जो आरोपीगण दिनेष पिता बालमुकुन्द राठोर नि0 मनासा, समरथ मेघवाल नि0 मनासा व अन्य साथीयों के विरूध्द धारा 186,188,34 भादवि के तहत प्रकरण पंजिबध्द किया गया है। उकत कार्य में सउनि0 आनंद निषाद, सउनि0 दिवानसिंह चौहान, आर नैनसिंह, आर लोकेष चौधरी, आर जीवन सिंगार का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });