5 जून 2018 में शासन द्वारा बनाई गई नीति को लागू करने की मांग को लेकर प्रदेश के सभी जिलों के साथ-साथ नीमच जिले के एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी 18 अप्रैल मंगलवार से 23 अप्रैल तक क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हैं। जिसको लेकर एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के सदस्यो ने ट्रामा सेंटर के पास जमकर नारेबाजी करते हुए हड़ताल के तीसरे दिन भी अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अनिल कुमार डूंगरवाल व दिनेश धाकड़ ने बताया कि 3 माह पूर्व शासन द्वारा हमारी मांगे पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया था परंतु अब तक शासन द्वारा मांगे पूर्ण नहीं की गई पूर्व में भी नियमितीकरण और शासन द्वारा बनाई गई नीति को लागू करने की मांग को लेकर सभी स्वास्थ्य कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे सरकार के आश्वासन के बाद हड़ताल समाप्त की गई थी। परंतु निराकरण नहीं निकलने के कारण प्रदेश के साथ नीमच जिले में भी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के सदस्य 23 तारीख तक क्रमिक भूख हड़ताल पर है। हमारी मुख्य मांगे नियमितीकरण और 5 जून 2018 को शासन द्वारा बनाई गई नियमितीकरण मैं 90% वेतन देने की बात लागू करना है आज गुरुवार को हमारी हड़ताल का तीसरा दिन है और सभी संविदा साथी बारी-बारी से भूख हड़ताल पर बैठ रहे हैं दिन प्रतिदिन कर्मचारियों की संख्या बढ़ती जा रही है और पूरे जोश के साथ इस बार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानती तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रखा जाएगा।