जयपुर से पुणे मजदूरी करने चचेरे भाई के साथ जा रहा युवक चलती ट्रेन से नीचे गिर गया। उसे नीचे गिरता हुआ देख चचेरे भाई ने चेन खींचकर ट्रेन रुकवाई और घायल भाई को पुलिस व 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मंगलवार देर रात को मुकेश पिता भूराराम गुर्जर (28) निवासी जयपुर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल मुकेश के चचेरे भाई हेमराज गुर्जर ने बताया कि दोनों भाई मजदूरी करने के लिए पुणे जा रहा थे। रतलाम रेलवे स्टेशन पर ही मुकेश को चक्कर आ रहे थे। प्लेटफार्म नं. 4 से जब ट्रेन रवाना हुई तो उसे उल्टी होने लगी तो वह ट्रेन की फाटक पर जाकर उल्टी करने लगा तभी चक्कर आने से वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गया। हालांकि उस दौरान ट्रेन ने पूरी स्पीड नहीं पकड़ी थी। तत्काल चेन खींच कर ट्रेन रुकवाई। घटना की जानकारी मिलने पर जीआरपी पुलिस भी मौके पर आ गई थी। घायल मुकेश को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए, जहां उसका उपचार चल रहा है।