KHABAR : पत्नी की हत्या कर जंगल में छुपा था आरोपी पति, कैरेक्टर पर शक करने के चक्कर में जान ली, 24 घंटे में गिरफ्तार, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 20, 2023, 7:35 pm Technology

पत्नी की हत्या कर फरार पति को पुलिस ने 24 घंटे में ही दबोच लिया। पत्नी के कैरेक्टर के शक में हत्या कर घटारानी के जंगल में छुपा था। मृतका के जेठ ने अपने भाई के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। मामला कनेरा थाना क्षेत्र का है। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि आरोपी पति मुकेश के घटारानी के जंगल में होने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस की एक टीम जंगल पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी घटना के बाद से ही घर से फरार था। पुलिस उसे लगातार ट्रैक कर रही थी। इस बीच मुखबिर से उसके लोकेशन का पता चला। मारपीट के दौरान पत्नी ने तोड़ा था दम पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसे अपने पत्नी के कैरेक्टर पर शक था। इसे लेकर दोनों के बीच बहस हुई। बहस इतनी बढ़ गई कि अपना आपा खो बैठा और पत्नी योगिता को बुरी तरह पीटने लगा और उसकी मौत हो गई। आरोपी के बड़े भाई ने ही दी थी रिपोर्ट थानाधिकारी घेवर चंद ने बताया कि कनेरा थाना क्षेत्र के पीलखेड़ी निवासी बालकिशन पुत्र श्री लाल अहीर ने अपने छोटे भाई मुकेश के खिलाफ एक रिपोर्ट दी थी रिपोर्ट में बताया कि मुकेश ने अपनी पत्नी योगिता के साथ मारपीट की। मंगलवार देर रात 12 बजे के करीब सूचना मिली थी। इसके बाद मुकेश के घर जाकर देखा तो योगिता की लाश उसके कमरे में पड़ी हुई थी। योगिता के शरीर पर मारपीट और चोट के निशान थे। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की, जिसके बाद आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया गया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });