KHABAR : भोपाल में सितंबर में दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन, मेट्रो कॉर्पोरेशन के एमडी ने देखे 3 स्टेशन, पीयर का काम 100% पूरा, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 20, 2023, 8:07 pm Technology

भोपाल मेट्रो का सितंबर-23 यानी, पांच महीने के बाद ट्रायल रन होगा। इसके चलते बाकी बचे कामों में तेजी लाई जा रही है। CM शिवराज सिंह चौहान काम की लगातार समीक्षा कर रहे हैं, तो अफसर भी अब मैदान में उतर गए हैं। मेट्रो कॉर्पोरेशन के एमडी मनीष सिंह लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी मेट्रो का काम देखने निकले। वे मेट्रो के 3 स्टेशन सेंट्रल स्कूल, बोर्ड ऑफिस चौराहा और रानी कमलापति स्टेशन का निरीक्षण करने साइट पर पहुंचे। तीनों ही स्टेशन पर पीयर का काम 100% पूरा हो चुका है। बता दें कि भोपाल में मेट्रो के करीब 6.22 किमी लंबे प्रायोरिटी कॉरिडोर का काउंटडाउन शुरू हो गया है। सितंबर में इस रूट पर ट्रायल रन भी कर दिया जाएगा। सुभाष नगर डिपो और स्टेशन निर्माण का सिविल वर्क तकरीबन अंतिम चरण में है। स्टेशन की 97 और डिपो की 261 डिजाइंस भी पूरी हो गई है। अब इनका इंटीग्रेशन किया जा रहा है। ताकि भोपाल मेट्रो रेल का प्रायोरिटी कॉरिडोर तैयार हो सके। ये डिजाइन्स वायर डक्ट पिलर, कंट्रोल सेंटर, ट्रैक, पावर सप्लाई बिल्डिंग समेत अन्य सिविल वर्क से जुड़ी हैं। बुधवार को एमडी सिंह ने स्टेशन समेत रूट का निरीक्षण किया था, जबकि गुरुवार को भी वे तीन स्टेशन पर पहुंचे। सितंबर से पहले काम पूरा करने के निर्देश एमडी सिंह ने अफसरों को सितंबर से पहले काम पूरा करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने प्रायोरिटी कॉरिडर के तहत तीन स्टेशन से संबंधित प्रगति के बारे में अवगत कराया। एमडी ने अफसरों से कहा कि रेल पटरी बिछाने एवं पटरी की वेल्डिंग का काम जल्द पूरा करें। वे 10 दिन में फिर से निरीक्षण कर कार्यों का अपडेट लेंगे। 3 स्टेशनों में इतना काम पूरा पीयर का काम100% पूरा हो चुका है। पीयर आर्म का काम 95% हो चुका है। गर्डर इरेक्शन का काम 56% पूर्ण। डेक स्लैब कास्टिंग का कार्य 30% पूरा हुआ। बाकी को जल्द पूरा करने के निर्देश। सभी स्टेशन पर तकनीकी एवं संचालन कक्ष निर्माण भी तेज गति से चल रहा। मेट्रो कॉर्पोरेशन के ये अफसर रहे मौजूद एमडी के निरीक्षण के दौरान प्रोजेक्ट निदेशक अजय शर्मा, वित्त निदेशक नीति कोठारी, अतिरिक्त निदेशक तकनीकी शोभित टंडन, महाप्रबंधक सिविल संजय सिंह, वाईसी शर्मा आदि अफसर मौजूद थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });