नीमच शहर की विद्युत वितरण कंपनी शनिवार को 11 केवी ग्वालटोली फीडर पर मेंटेनेंस का कार्य करेगी। इसके कारण शहर के तमाम इलाकों में बिजली स्पलाई प्रभावित होगी। सहायक यंत्री (शहर) ने बताया कि 22 अप्रैल को 11 केवी ग्वालटोली फीडर पर मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के कारण सुबह 8.30 से 11.30 बजे तक तीन घंटे मेंटेनेंस होगा। फीडर से जुड़े मालखेड़ा रोड़, ग्वालटोली 220 केवी सबस्टेशन, भगवानपुरा, इंदिरा नगर आदि इलाकों की बिजली सप्लाई प्रभावित होगी। सहायक यंत्री ने बताया कि जरूरत के हिसाब से समय को घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है।