नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 07 मई, 2023 को होना है। एनटीए ने परीक्षा के मीडियम के संबंध में अहम जानकारी देते हुए कहा है कि परीक्षा के लिए इंग्लिश मीडियम चुनने वाले उम्मीदवारों को सिर्फ इंग्लिश में टेस्ट बुकलेट दी जाएगी। वहीं, हिंदी भाषा को चुनने वाले उम्मीदवारों को हिंदी और इंग्लिश में टेस्ट बुकलेट मिलेगी। जिस उम्मीदवार ने रीजनल लैंग्वेज सिलेक्ट की है, उसे भी चयनित क्षेत्रीय भाषा और इंग्लिश में क्वेश्चन बुकलेट मिलेगी। एडमिट कार्ड जल्दी जारी देश भर के मेडिकल, डेंटल व आयुष कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीए व बीएएमएस, बीएचएमस समेत विभिन्न मेडिकल कोर्सेस में एडमिशन के लिए नीट यूजी परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस साल यह परीक्षा 7 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक आयोजित की जाएगी। यह मेडिकल प्रवेश परीक्षा देश में नामित केंद्रों के साथ-साथ देश के बाहर के शहरों में भी होगी। नीट यूजी परीक्षा पेन और पेपर मोड में होगी। एनटीए जल्द ही एग्जाम सिटी और एडमिट कार्ड जारी करेगा। हेल्पलाइन पर पूछ सकते हैं सवाल नीट यूजी 2023 परीक्षा से संबंधित किसी अन्य प्रश्न के लिए, उम्मीदवार 40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या फिर ईमेल neet@nta.ac.in पर लिख सकते हैं। इस साल परीक्षा के लिए 20 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है।