KHABAR : सात दिवसीय योग शिविर का समापन शनिवार को, वरिष्ठ चिकित्सक देंगे स्वस्थ्य रहने के टिप्स, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 22, 2023, 7:12 pm Technology

नीमच, निप्र। नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप द्वारा बीते 17 अप्रेल से 23 अप्रेल तक चलाए जा रहे सात दिवसीय शिविर का समापन आज विधायक दिलीपसिंह परिहार व समाजेवी सन्तोष चौपड़ा की मौजूदगी में किया जावेगा। ग्रुप एडमिन विवेक खण्डेलवाल सोनू ने बताया कि रविवार ठीक सुबह 6 बजे प्रारंभ होने वाले इस सात दिवसीय शिविर में अबतक योग, प्रणायाम, जुम्बा, एरोबिक्स का अभ्यास गुणवंत गोयल, सीमा गर्ग व स्वेता जोशी द्वारा कराया गया। आज रविवार को समापन के अवसर पर अंचल के दो वरिष्ठ चिकित्सक आईएमए अध्यक्ष डॉ अशोक जैन द्वारा प्रणायाम, आसान बताये जावेंगे वहीं दूसरी ओर पोष्टिक व संतुलित आहार विषय पर डॉ एलबीएस चौधरी द्वारा शिविरार्थियों को जानकारी दी जावेगी। इस अवसर पर शिविर में अपनी सेवाएं देने वाले योग गुरुओं का सम्मान भी किया जावेगा। शिविर की समाप्ति पर उपस्थित सभी शिविरार्थियों को नारियल का ज्यूस व पोष्टिक अंकुरित वितरण करेंगे। एडमिन सोनू खण्डेलवाल ने शहरवासियों से आग्रह किया कि स्वास्थ्य जागरूकता के मद्देनजर आज रविवार को समापन अवसर पर बगैर पंजीयन भी आमजन को सीमित संख्या में शिविर में प्रवेश दिया जावेगा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });