*KHABAR : प्रदेश में कुपोषण निवारण के लिए अच्‍छे नवाचार किए जा रहे है - प्रभारी मंत्री भूरिया, पढ़े MP44 NEWS की खबर*

MP 44 NEWS December 18, 2025, 8:11 pm Technology

नीमच | प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा,कि नीमच जिले के समग्र विकास के लिए सभी जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मिलजुलकर प्रयास कर रहे है। व्‍यापक जनजागरूकता से ही कुपोषण का निवारण संभव है। प्रदेश के विभिन्‍न जिलो में कुपोषण से मुक्ति के लिए अनेक प्रकार के नवाचार किए जा रहे है। जिसके अच्‍छे परिणाम सामने आए है। शासन की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को मिले, यही सरकार की मंशा है। महिलाएं समाज और परिवार में जागरूकता के लिए कार्य करें। यह बात प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा नीमच जिले की प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया ने गुरूवार को टाउनहाल नीमच में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जीएसटी बचत सम्‍मेलन एवं बच्‍चों को न्‍यूट्री बास्‍केट वितरण कार्यक्रम को मुख्‍य अति‍थि के रूप में संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर विधायक जावद ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक दिलीप सिह परिहार, मनासा विधायक अनिरूद्ध मारू, न.पा.अध्‍यक्ष स्‍वाति चौपड़ा, जनपद अध्‍यक्ष शारदाबाई धनगर, जिला अध्‍यक्ष वंदना खण्‍डेलवाल, कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा, जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं बडी संख्‍या में महिलाएं एवं आमजन उपस्थित थे। प्रभारी मंत्री भूरिया ने अपने उदबोधन में कहा, कि कुपोषण से मुक्ति‍ के लिए व्‍यापक जनजागरूकता जरूरी है। कुपोषण का अमीरी, गरीबी से कोई संबंध नहीं है। बच्‍चों को पोष्टिक आहार मिले, जिससे वे स्‍वस्‍थ्‍य रहे। इसके लिए माता और बहनों को जागरूक होना होगा। प्रभारी मंत्री ने नीमच जिले में सेम एवं मेम श्रेणी के बच्‍चों को न्‍यूट्री बास्‍केट उपलब्‍ध कराने संबंधी नवाचार की सराहना करते हुए इसे अनुकरणीय बताया। प्रभारी मंत्री ने बाल विवाह रोकथाम में सभी से सहभागी बनने का आव्‍हान करते हुए कहा, कि सरकार ने माता, बहनों को आत्‍मनिर्भर बनाने का काम किया है। उन्‍हें आरक्षण का लाभ देकर सत्‍ता में भागीदार भी बनाया है। उन्‍होने महिलाओं में बचत के सबसे अच्‍छे गुण की भी सराहना की। विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा, कि केंद्र सरकार ने जीएसटी पर छूट प्रदान कर, हर परिवार को राहत प्रदान करने का काम किया है। आयकर व जीएसटी में राहत से आमजनों को काफी बचत हो रही है। प्रधानमंत्री जी ने हर व्‍यक्ति के जीवन में खुशियां बढ़ाने का काम किया है। विधायक दिलीप सिह परिहार ने कहा, कि प्रधानमंत्री जी ने जीएसटी में छूट देकर आत्‍मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने का प्रयास किया है। मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने गत दो सालों में प्रदेश की दशा और दिशा बदलने का काम किया है। स्‍वदेशी उत्‍पादों को बढावा मिला है। नीमच बदला, बदला सा नजर आ रहा है। विधायक अनिरूद्ध मारू ने कहा, कि बाल विवाह कानूनी अपराध के साथ ही सामाजिक अपराध भी है। उन्‍होने बाल‍ विवाह रो‍कथाम में सभी से सहभागी बनने का आव्‍हान करते हुए कहा, कि अतिरिक्‍त समय निकालकर काम करें और आत्‍मनिर्भर बने। उन्‍होने महिलाओं से कहा, कि हाथ से बने उत्‍पादों की मांग काफी बढी है, महिलाएं घर पर हाथ से बने उत्‍पाद तैयार कर, आत्‍मनिर्भर बने। जीएसटी के सहायक आयुक्‍त राजीव परिहार ने स्‍वागत उदबोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.राजेश पाटीदार ने किया तथा अंत में जिला कार्यक्रम अधिकारी अंकिता पंड्या ने आभार माना। प्रभारी मंत्री द्वारा हितलाभ वितरित कार्यक्रम में जीएसटी का सर्वाधिक लाभ प्रदान करने वाले सर्व नितेश जैन, सचिन जोशी एवं ललीत पंवार को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्‍मानित किया गया। प्रभारी मंत्री द्वारा उत्‍कृष्‍ट कार्य करने पर आंगनवाडी कार्यकर्ता हंसा माली, रेखा टेलर एवं पूजा माली को पुरस्‍कार देकर सम्‍मानित किया। 6 पोषण मित्रों को भी सराहनीय कार्यो के लिए सम्‍मानित किया। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री द्वारा 50 बच्‍चों एवं उनकी माताओं को न्‍यूट्री बास्‍केट भी प्रदान की गई। पंख अभियान के तहत चड़ोली के अर्जुन रामसिह को किराना व्‍यवसाय के लिए 1.80 लाख का ऋण स्‍वीकृति पत्र एवं स्‍वरोजगार के लिए जमुनिया कलां के किशन पिता राजू भील को 14.42 लाख रूपये का चेक भी प्रदान किया गया। प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्‍जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा, एसडीएम संजीव साहू, राजीव परिहार आदि ने प्रभारी मंत्री एवं मंचासीन अतिथियों का स्‍वागत किया

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });