शहर में अवैध कॉलोनियां को वैध करने में भारी लेतलाली हो रही है। नगरपालिका ने कुछ दिनों पहले 31 अवैध कॉलोनियां को वैध करने प्रकाशन किया था, लेकिन विडंबना यह है कि अब तक सिर्फ 6 कॉलोनियों के लेआउट तैयार हो पाए हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर कैसे मई तक अवैध कॉलोनी का नियमितीकरण होगा। सरकार योजनाएं तो बना देती है, लेकिन उनका क्रियान्वयन करने सरकारी मशीनरी मारी लेतलाली करती है। ऐसा ही मामला अवैध कॉलोनियों को वैघ करने का है करीब एक वर्ष पहले सरकार ने निर्माण अनुमति मिलना शुरू हो जाएगी, लेकिन परेशानी यह है कि कार्रवाई में नपा इतनी लेतलाली कर रही है कि अब तक सिर्फ 6 कॉलोनियां के ही लेआउट(नक्शे) तैयार हो पाए हैं। नपा सूत्रों के अनुसार शहर में जिन 6 अवैध कॉलेनियों के लेआट तैयार हो चुके हैं, उसमें ट्रिनिट स्कूल के पीछे किलोरिया फोर्म, श्रीनाथ नगर( शैतान बस्ती),त्रिवेणी नगर(चावला कॉलोनी), विवेकानंद नगर धाकड़ों का बाड़ा, पुराना कोचेटा का खेत व अन्नपूर्णा नगर शामिल हैं। शेष कॉलोनियों के लेआँउट तैयार किए जा रहे हैं । बताया जा रहा है कि जिन कॉलोनियों के लेऑउट तैयार हो चुके हैं, उनका अवैध कॉलोनी नियमितिकरण अधिनियम की धारा 23/4 के तहत प्रकाशन करा कर नियमित करने की घोषणा की जाएगी। हालांकि इस कार्रवाई में कितना समय लगेगा,इसका कोई खुलासा नहीं हो पाया। ये है शहर की अवैध कॉलोनियां- शहर में कृषि भूमियों पर अवैध रूप से काटी गई कॉलोनियों में मुख्य रूप से किलोरिया फॉर्म,ट्रिनिटी स्कूल के पास,श्रीनाथ नगर (शैतान बस्ती),त्रिवेणी नगर (चावला कॉलोनी),विवेकानंद नगर (धाड़ेती का खेत), कोचटटा कॉलोनी,त्रिपाठी की कॉलोनी,जमाई कॉलोनी,नाथ खेड़ी,कोचेटा ओल्ड खेत कॉलोनी, बिहार बाग ( चौधरी नर्सिग होम के पीछे, मेहनोत नगर के पीछे नाला क्षेत्र, त्रिमुर्ति नगर (भगवानपूरा के पीछे), ब्रजविहार नगर (पवन टाईल्स),गणपति नगर, साईनाथ नगर -3, तिलक नगर,साईनाथ नगर-2, साईनाथ नगर-1,एकता नगर-1, एकता नगर-2, सांवरिया नगर,कैलाश अहीर कॉलोनी (बंगाली कालोनी के पास), वार्ड नं. 36 के पास (बालाजी मार्ग), नाका नं. 4 (छोटी सादड़ी रोड), स्कीम नं. 8 के पीछे (पठारी तक),दुदरसी का खेत,गार्ड कॉलोनी, ईदगाह कॉलोनी, व्यवसायिक क्षेत्र महू रोड और हवाई पट्टी के मध्य,मोती नगर(जारोली बिलिंडग के सामने ), शहाबुद्दीन बाबा दरगाह के पास की कॉलोनी आदि शामिल हैं।