नीमच सूरज की पहली किरण के साथ मतदान करने की मची होड,महिलाओ के बढे कदम पुरूषो ने भी की कदम ताल,युवा चले विकास की राह पंच, सरपंच, जिला पंचायत जनपद के चुने सदस्य,मतपेटियों में कैद हुई प्रत्याशियो की किस्मत – मतदान बाद होगी मतगणना नीमच में प्रथम चरण का मतदान में ग्रामीणजनों में उत्साह देखने को मिला। सूरज की पहली किरण के साथ अलसुबह सात बजे ग्रामीणो का हुजूम मतदान केंद्रो पर जुटने लगा। कतारबद्ध मतदाओ ने लोकतंत्र के महापर्व में अपनी आहुती थी ओर अपने चहेते प्रत्याशी को खुले दिल के साथ मतदान किया। तीन जिला मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत कनावटी में मतदान को लेकर लोगो का हौसला देखा गया। क्या महिलाएं क्या बुजुर्ग क्या युवा और क्या पुरूष सभी में मतदान को लेकर जोश-जुनून देखने को मिला। नीमच जिले में पहले चरण का मतदान हुआ है। जिसमें नीमच जनपद पंचायत में आने वाली 68 ग्राम पंचायत, 25 जनपद और तीन जिला पंचायत सदस्यो की नियुक्ती के लिए यह मतदान हुआ है। 263 मतदान केंद्र निर्वाचन द्वारा नियुक्त किए गए है। जिसमें कई संवदेनशील इलाको को भी चिन्हित किया गया। एक तरफ जहां चुनावी सामग्री की तैयारियां की गई तो वही सुरक्षा की दृष्टि से 1200 जवानो के कंधो पर जिम्मा रहा। कोविड को लेकर आगनवाडी और आशा उषा कार्यकर्ता तैनात रही। कोविड की जांच की गई और उसके बाद मतदान की इजाजत मिली।