KHABAR : निजी अस्पताल के डॉक्टर पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग, यूरीन की समस्या पर इलाज के बाद हुई थी बालिका की मौत, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 25, 2023, 5:48 pm Technology

शहर के निजी केयरवेल हॉस्पिटल के चिकित्सक निलेश पाटीदार पर कार्रवाई करने और मृतिका के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग को लेकर मंगलवार को सालवी समाज ने कलेक्टर में एक मांग पत्र दिया। मांग पत्र में बताया गया कि 21 अप्रैल को समाज की बालिका कौशल्या पिता स्वर्गीय फूलचंद बलाई निवासी ग्राम लोध तहसील जावद को यूरिन की समस्या होने पर शहर के निजी चिकित्सालय केयरवेल हॉस्पिटल ले जाया गया और चिकित्सक ने बालिका को एडमिट किया और उसका इलाज शुरू किया। इलाज के बाद उसे फायदा नहीं हुआ उल्टा कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर निलेश पाटीदार ने इलाज में लापरवाही बरती थी। सही जानकारी परिजनों को नहीं दी गई। ज्ञापन में पीड़ित परिवार व समाजजनों ने मांग की है कि डॉ. निलेश पाटीदार के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई कर प्रकरण दर्ज किया जाए। साथ ही मृतिका के परिजनों को उचित मुआवजा भी दिया जाए।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });