मंदसौर के पीजी कॉलेज में मंगलवार को परीक्षा फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख थी। ऐसे में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं कॉलेज में फॉर्म जमा करने पहुंचे। कॉलेज प्रबंधन ने फॉर्म जमा करने के लिए दो काउंटर लगाए थे, लेकिन यह भी छात्रों की संख्या के सामने कम पड़ गए। भीषण गर्मी के बीच सुबह से फार्म जमा कराने के लिए कतार में खड़ी छात्राओं में दो लड़कियों की तबीयत बिगड़ी गई और वे गश खाकर गिर गईं। सहयोगी छात्राओं ने उन्हें पानी लाकर पिलाया। फॉर्म भरने कतार में खड़ी छात्रा भावना और किरण राठौड़ ने बताया कि सुबह से लाइन में खड़ी हैं। वहीं, कॉलेज के कुछ छात्र कर्मचारियों से सेटिंग कर अपने मिलने वालों स्टूडेंट्स के फार्म सीधे जमा करवा रहे हैं। हमारी कोई सुनने वाला नहीं है, ना ही यहां पर कॉलेज प्रबंधन ने पानी की व्यवस्था की है। तेज गर्मी के कारण दो तीन छात्राओं को चक्कर आ गए थे। हमने उन्हें पानी लाकर दिया है। कॉलेज प्रबंधन को अधिक काउंटर लगाने चाहिए। वहीं जो लड़के बीच में आकर फार्म जमा करा रहे हैं, उन्हें रोकना चाहिए। मामले में प्रोफेसर रविन्द्र सोहनी ने बताया कि आज फॉर्म जमा करने का आखिरी दिन था। कल से लेट फीस के साथ फॉर्म जमा होंगे। अंतिम दिन होने से बच्चे एक साथ आए हैं। फॉर्म जमा करने के लिए दो काउंटर लगाए गए हैं। शाम तक सभी के फॉर्म जमा हो जाएंगे।