KHABAR : जिले में राजस्व संबंधी शिकायतों के निराकरण की अभिनव पहल, राजस्‍व सेवा अभियान, जिले के 13 गांवो में 27 अप्रैल को विशेष राजस्व सेवा शिविरो का आयोजन, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 25, 2023, 6:43 pm Technology

नीमच। कलेक्टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन में नीमच जिले में राजस्व विभाग से संबंधित ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए विशेष राजस्व सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले की सभी तहसीलों में प्रत्येक गुरुवार को राजस्व अधिकारी ,तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं प्रभारी तहसीलदारों द्वारा क्षेत्र के एक-एक गांव में विशेष राजस्व सेवा शिविर आयोजित किये जाकर राजस्व संबंधी आवेदनों, शिकायतों, सीमांकन , नामांतरण बंटवारा ,राजस्व रिकार्ड में सुधार, भू अधिकार एवं ऋण पुस्तिका का वितरण रास्ते संबंधी विवाद का निराकरण ,सार्वजनिक मार्ग चरनोई भूमि ,शमशान भूमि मंदिर भूमि, सार्वजनिक स्थान आदि के अतिरिक्त नदी नालों पर से अतिक्रमण को रोकने एवं अतिक्रमण की सूचना प्राप्त होने पर स्थल का मौका मुआयना कर किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटाने का कार्य किया जावेगा । साथ ही, राहत राशि और दुर्घटना संबंधी प्रकरणों के निराकरण ,पानी बिजली ,खाद्य ,स्वास्थ्य, पेंशन आदि प्रमुख विभागों से संबंधित आवेदन भी प्राप्त किए जाएंगे तथा शिविर में प्राप्त आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया जावेगा। संयुक्त कलेक्टर प्रीति संघवी ने बताया कि, राजस्व सेवा अभियान 2023 प्रथम चरण के तहत तीसरे गुरुवार 27 अप्रैल 2023 को प्रातः 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक कलेक्टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन में नीमच नगर तहसील के ग्राम बरूखेडा एवं बघाना ,नीमच ग्रामीण तहसील के ग्राम दुदरसी, जीरन तहसील के बमोरी, लखमी, जावद तहसील के ग्राम ढाणी, सरवानिया महाराज, मनासा तहसील के ग्राम मोया,बखतुनी,टप्पा कुकड़ेश्वर के कुकडेश्‍वर, सिंगोली तहसील के ग्राम बडी, झांतला, एवं टप्पा रतनगढ़ के ग्राम कांकरियातलाई में 27 अप्रैल को प्रातः11:00 बजे से विशेष राजस्व सेवा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में संबंधित तहसीलदार, नायब तहसीलदार, प्रभारी तहसीलदार राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित होकर ग्रामीणों की राजस्व से संबंधित विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करेंगे।कलेक्टर दिनेश जैन ने ग्रामीणों से राजस्व सेवा अभियान के तहत आयोजित इन विशेष राजस्व सेवा शिविरों में उपस्थित होकर अपनी राजस्व संबंधी समस्याओं शिकायतों का निराकरण करवाने का आग्रह किया है।संयुक्त कलेक्टर प्रीतिसंघवी ने सभी तहसीलदारों,नायब तहसील- दारों, प्रभारी तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि, वे राजस्व सेवा शिविर की तिथियों का कोटवारों के माध्यम से मुनादी करवाकर, पटवारियों के माध्यम से राजस्व सेवा शिविर की तिथियों का संबंधित गांवों में व्यापक प्रचार प्रसार करें और अधिकाधिक ग्रामीणों को इन शिविरों का लाभ उठाने हेतु प्रेरित करें। उल्‍लेखनीय है कि, राजस्‍व सेवा अभियान के तहत प्रथम दिवस 13 अप्रैल को जिले के 14 गांवों में एवं दूसरे दिवस 20 अप्रेल को 13 गावों में विशेष राजस्‍व सेवा शिविर आयोजित किये जा चुकें है। आगामी 27 अप्रैल तीसरे गुरूवार को जिले के 13 गांवों में राजस्‍व सेवा शिविर आयोजित किये जा रहें है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });