KHABAR : जनसेवा मित्र की छोटी सी मदद कमल सेन के लिए साबित हुई बडी मदद, आयुष्‍मान कार्ड से हुआ कमल सेन का नि:शुल्‍क हुआ उपचार, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 25, 2023, 6:50 pm Technology

नीमच जिले में जनसेवा मित्र द्वारा की गई छोटी सी मदद से गांव अरनिया कुमार के कमल सेन पिता ओमप्रकाश सेन को संकट की घडी में बडी मदद मिली है। कमल सेन राजस्थान जा रहे थे। रास्ते में उनका एक्सीडेंट हो चुका था। जिसके पश्चात उन्हें नीमच के एक निजी चिकित्‍सालय में भर्ती करवाया गया। उनके उपचार पर 4 हजार 500 रूपये का खर्चा हुआ। डॉक्टर ने ऑपरेशन की भी बोला परन्‍तु नाम मैं गलती होने के कारण उनको आयुष्मान योजना का लाभ नहीं पा रहा था। सीएम फेलो निलेश मिश्रा ने उक्‍त जानकारी देते हुए बताया, कि जनसेवा मित्र शुभम सेन ने नीमच ब्लॉक के जनसेवा मित्र जगदीश मेघवाल और नरेंद्र सिंह बोराणा को कमल सेन के आयुष्‍मान कार्ड बनवाने एवं उपचार करवाने के बारे में जानकारी दी। इसके पश्चात नरेंद्रसिंह बोराना और जगदीश मेघवाल ने नीमच के निजी चिकित्‍सालय पहुंचकर , कमल सेन से उनकी कुशल क्षेम पूछी और तत्काल ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण करवाकर,पंचायत सचिव से उनके आयुष्‍मान कार्ड बनवाया। आयुष्‍मान कार्ड बन जाने से कमलसेन का नि:शुल्‍क ऑपरेशन हो गया। जिस पर लगभग 20 हजार रूपये का खर्च आया। जो आयुष्‍मान योजना के तहत शासन ने वहन किया। इस प्रकार जनसेवा मित्र द्वारा की गई छोटी सी मदद, संकट की घडी में कमल सेन के लिए बडी मदद साबित हुई है। कमल का आयुष्‍मान कार्ड बन जाने से निजी अस्‍पताल में भी नि:शुल्‍क उपचार संभव हो पाया है। अब कमलसेन स्‍वस्‍थ है, और आयुष्‍मान योजना का लाभ मिलने पर प्रदेश सरकार को धन्‍यवाद देते हुए, मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का आभार व्‍यक्‍त कर रहे है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });