KHABAR : ब्रिक्स और फील्ड जमीन विवाद पर कब्जा लेने पहुंचा नपा का अमला, ईट भट्टा संचालकों ने खाली हाथ लौटाया, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 26, 2023, 6:14 pm Technology

करीब 200 सालों से ब्रिक्स एन्ड फील्ड नाम से अंकित लगभग 21.9 हेक्टेयर भूमि जिस पर प्रजापति समाज पुरखों के समय से ईंट-भट्ठे संचालित करता आ रहा है और नपा द्वारा उक्त भूमि को अपने कब्जे में लेने के कई नाकाम प्रयास किए गए लेकिन हर बार विरोध के चलते नपा इस भूमि को अपने कब्जे में नहीं ले पाई हैं। वर्तमान में इस भूमि का प्रकरण हाईकोर्ट में विचाराधीन है जिसका निर्णय आना बाकी है। बावजूद नपा अधिकारियों के निर्देश पर नपा इंजीनियर बुधवार को ब्रिक्स एंड फील्ड के नाम से अंकित उक्त भूमि पर JCB लेकर कब्जा लेने पहुंचे थे। इसकी जानकारी ईट भट्टा संचालक प्रजापति समाज को लगी तो मौके पर बड़ी संख्या में ईट भट्टा संचालक एकत्रित हो गए और काम को रुकवा दिया। विवाद बढ़ता देख नपा का अमला मौके से बेरंग लौट आया। वहीं, मौके पर मौजूद प्रजापति समाज के अध्यक्ष महेश प्रजापति ने बताया कि यह भूमि 21.9 तैयार होकर ब्रिक्स एंड फील्ड के नाम से अंकित है। इस भूमि पर प्रजापति समाज करीब 200 से अधिक वर्षों से पुरखों के समय से ईंट भट्ठा संचालित करता आ रहा है लेकिन नपा द्वारा हर बार यहां इस भूमि को अपने कब्जे में लेने के प्रयास किए जा रहे हैं जबकि यह मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। यह भूमि ईट भट्टा संचालकों की है जब तक न्यायालय से कोई फैसला नहीं आ जाता, तब तक हम नपा को यहां किसी भी प्रकार का कार्य नहीं करने देंगे। आज भी नगर पालिका इस भूमि को अपने कब्जे में लेने के लिए यहां पहुंची थी जिसे हमने रोक दिया है। यहां मौजूद कॉलोनी वासियों द्वारा भी उक्त भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा है, जिसे भी नगर पालिका को हटाना चाहिए, जब तक न्यायालय का फैसला नहीं आता तब तक हम नपा का कोई काम नहीं होने देंगे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });