जिला नीमच में पुलिस अधीक्षक महोदय, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में यातायात सप्ताहह के पांचवे दिन आज दिनांक 28 अप्रैल को वाहन चैकिंग के दौरान चालकों एवं आमजनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया ।
इसी तारतम्यौ में यातायात सप्तातह के अंतर्गत आज दिनांक को जिला नीमच के नीमच, जावद व मनासा डिवीजन में वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण केंप तीनो डिवीजन मे अलग अलग टीम द्वारा आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत कुल 321 वाहन चालको का नेत्र परीक्षण किया गया । नीमच डिवीजन में 169, मनासा में 62, तथा जावद डिवीजन में 90 वाहन चालको का नेत्र परीक्षण किया गया, जिसमें 05 व्यक्तियो को ईलाज की सलाह दी गई तथा शेष 316 व्यक्ति सामान्य पाये गए ।