KHABAR : जावद मे जम रहा भजन कीर्तन संध्या का रंग, मंच पर जल्द पहुुंचेगी गीताबेन रबारी और गोरी गोयल, भक्तो को बेसब्री से इंतज़ार, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 29, 2023, 6:12 pm Technology

नीमच। जावद स्थित मंडी प्रांगण में आज समंदर पटेल मित्र मंडल द्वारा खाटू श्याम जी की भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। भजन संध्या में महशूर प्रसिद्ध भजन गायक गीताबेन रेबारी, गौरी गोयल भजन की प्रस्तुति देगी। भजन संध्या तैयारियो को लेकर आयोजक समंदर पटेल मित्र मंडल द्वारा जावद विधानसभा क्षेत्र में गांव-गांव जाकर निमंत्रण दिया है। आज खाटू श्याम की भजन संध्या में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भजन संध्या का श्रवण करने पहुचेंगे। भजन संध्या मे प्रसिद्ध भजन गायक गीताबेन रेबारी, गौरी गोयल बाबा की महिमा का गुणगान करेंगे। भजन संध्या में बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया जायेगा। भजन संध्या के दौरान फुल व ईत्र की वर्षा की जायेगी। आयोजक समंदर पटेल मित्र मंडल ने बताया कि शाम सात बजे से श्याम प्रभु का भव्य श्रृंगार, अखंड ज्योति, एवं भजनों की शुरूआत की जायेगी। तीन मंच बनाये जा रहे है, जिसमे एक श्याम दरबार का, दूसरा भजन गायको का व तीसरा अतिथियों का होगा। लगभग 25 हजार लोगो के बैठने की व्यवस्था की गई है। जगह-जगह जलपान की व्यवस्था की जायेगी। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, हरदीप सिंह डंग, ओमप्रकाश सखलेचा, सुश्री उषा ठाकुर, सांसद सुधीर कुमार गुप्ता, विधायक दिलीप सिंह परिहार, माधव मारू, देवीलाल धाकड़, जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, नानालाल अटिलिया सहित अन्य रहेंगे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });