नीमच चुनावों में जनता के बीच पहुँचकर वचन, वादों, और विकास की शपथ लेना, उम्मीदवारों के लिए चुनावी प्रचार और उनके जनसम्पर्क का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है, जहाँ प्रत्याशी के लिए मतदाताओं का विश्वास जितना सबसे मुश्किल होता है, ऐसे में यदि किसी भी उम्मीदवार को अपना मत रूपी आशीर्वाद देने की शपथ स्वयं जनता ही ले ले तो फिर यह प्रत्याशी के लिए सोने पे सुहागा हो ही जाता है...नपा चुनावों के बीच एक और जहाँ वार्डो में प्रत्याशियों के बीच चुनावी मैदान में घमासान देखने को मिल रहा है, और मतदाताओं को बरगलाने की हर संभव कोशिश की जा रही है...वहीं नीमच नपा के वार्ड नं 11 से पार्षद पद के निर्दलीय उम्मीदवार "पंकज श्रीवास्तव" को विजय श्री दिलाने की शपथ स्वयं वार्ड क्षेत्र की जनता ने ली है...रहवासियों ने एक मत होकर खुले मन से उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया और निर्दलीय प्रत्याशी पंकज श्रीवास्तव के प्रति अपना भरोसा जताते हुए, चुनाव में उन्हें प्रचंड बहुमत से जीत दिलाने का संकल्प लिया... बतादें की निकाय चुनावों के इस मैदानी घमासान में जहाँ मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रत्याशियों द्वारा कहीं वोट के बदले नोट के लालच को हथियार बनाया जा रहा है, तो कहीं जनता सेवा का दिखावा और विकास के खोखले वादों का सहारा लेकर चुनावी रण फतेह करने की साजिशों पर काम किया जा रहा है...ऐसे में काबिल प्रत्याशी के प्रति जनता का रुझान वार्ड क्षेत्र में साफ देखने को मिल रहा है, जहाँ चुनावी रणबांकुरो की इस रेस में वार्ड नं 11से "पंकज श्रीवास्तव" सबसे आगे है...! इधर बात करें वार्ड नं 11 से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी की तो इनके पिछले कार्यकाल को कोसते हुए,जनता इन्हें नकार चुकी है, जिनका विरोध टिकिट की घोषणा के बाद से ही निरंतर अब भी जारी है, वार्ड क्षेत्र में खुले तौर पर जनता के आरोप भाजपा प्रत्याशी को लेकर सामने आ रहे है, जहाँ विधवा पेंशन, राशन कार्ड, एवं अन्य मूलभत सुविधाओं के नाम पर रहवासियों को ठगा गया... ऐसे में पंकज श्रीवास्तव के रूप मे एक उभरता हुआ, जोशीला चेहरा जनता के बीच निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में है, जो साजिशों और स्वार्थ की राजनीति से कोसों दूर सिर्फ जनता सेवा का दृढ़ संकल्प मन मे लिए चुनावी मैदान में है...जिन्हें चुनावी रण में विजय दिलाने की शपथ स्वयं वार्ड क्षेत्र की जनता ने ली है