KHABAR : स्वच्छता सर्वेक्षण 2023ः- कचरा गाड़ी चालकों की नगरपालिका ने ली बैठक, शिकायतों के बाद दिए सख्त निर्देश, समय-सीमा की तय, घर - घर से कचरा लाने के निर्देश, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 1, 2023, 7:20 pm Technology

स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को लेकर नीमच नगरपालिका लगातार मैदान में जुटी है। शहर को स्वच्छ बनाने बड़ी चुनौतियां भी सामने आ रही है। शहर में वार्डवासियो की तरफ से लगातार कचरा गाड़ी चालको की शिकायतें मिल रही थी। जिसपर नगरपालिका ने एक्शन लिया है। स्वच्छता प्रभारी श्याम टांकवाल, उपयंत्री अर्पणा गिरी और नोडल अधिकारी अमरसिंह मोरे की मौजूदगी में 40 ही वार्डो के वाहन चालको को बुलाया गया है। जहां शिकायतों पर बात की गई। बताया जा रहा है की कचरा वाहन समय पर नही पहुंचते, वाहन तेज चलाते है, किसी घर पर रूकते किसी पर नही रूकतें, कई जगह वाहन कभी - कभार ही आते है। इसके साथ ही जहां सकरा इलाका है वहा संग्रहित कचरा उठता नही है। जिसके लिए आदेशित किया गया है और समस्या के समाधान की बात कही गई है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });