KHABAR : गर्भवती महिला और बच्चे की मौत का मामला, जनसुनवाई में पहुंचे पति ने कहा- डॉक्टर और स्टाफ की लापरवाही से गई जान, अब तक नहीं हुई कार्रवाई, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 2, 2023, 5:57 pm Technology

मेरी गर्भवती महिला को 10 मार्च 2023 को जिला चिकित्सालय भर्ती कराया था। उसके उपचार के लिए ड्यूटी डॉक्टर ने अधीनस्थ स्टाफ को फोन का कह दिया। इस दौरान गलत इंजेक्शन लगने के कारण गर्भवती पत्नी और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। यह आरोप मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे एक युवक ने लगाए हैं। महिला के पति चेतन सोनी ने कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचकर एक शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया है। जिसमें उसने बताया कि मैं अभिनंदन कॉलोनी विस्तार- 2 मंदसौर जिला मंदसौर का निवासी हूं। मेरी पत्नी निशा सोनी को ग्राम बरलाई तहसील रामपुरा जिला नीमच से 10 मार्च 2023 को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। यहां डॉ. सुजल गुप्ता एवं अस्पताल के स्टाफ की इलाज में लापरवाही के कारण पत्नी एवं नवजात शिशु की मृत्यु हो गई थी। जिसकी शिकायत मैंने कलेक्टर, थाना नीमच और सीएम हेल्पलाइन में की थी, और हमें 14 दिवस में दोषी डॉक्टर एवं स्टाफ के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। किंतु आज तक दो माह बीतने के बाद भी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। जबकि थाना नीमच केंट में सीएसपी ने कहा जा रहा है कि जब तक कलेक्टर कार्यालय से जानकारी नही आती है तब तक हम कोई कार्रवाई नही कर सकते है। हमने चार बार पत्र लिख कर जानकारी चाही है किंतु जानकारी नहीं मिली।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });