KHABAR :बिंदोरी में नाचने के दौरान विवाद, घूर कर देखा तो एक पक्ष ने दूसरे पक्ष से मारपीट, एक घायल, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 2, 2023, 6:02 pm Technology

सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम जमुनिया खुर्द में बिंदोरी में नाचने के दौरान एक-दूसरे को घूरने की बात को लेकर 2 युवाओं में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर जाकर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में एक 22 वर्षीय युवक गंभीर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। मामले में घायल पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने हमलावर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया है। जिला अस्पताल में उपचार करा रहे रोहित पिता राधेश्याम (22) निवासी ग्राम जमुनिया खुर्द ने बताया कि रविवार सोमवार के मध्य रात्रि 12:00 बजे के लगभग गांव में बिंदोरी निकल रही थी। जिसमें उसका छोटा भाई कन्हैयालाल खारोल और गांव में ही रहने वाला युवक दिलीप खारोल नाच रहे थे। इसी दौरान एक-दूसरे को घूरने की बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। जिसकी सूचना मुझे मिली तो मैं अपने छोटे भाई कन्हैयालाल को लेकर अपने घर चला गया, और विवाद को शांत किया। रात 1:00 बजे के लगभग दिलीप के पिता मदन लाल और उनके अन्य परिजन हाथों में कुल्हाड़ी लेकर मेरे घर आए और विवाद करने लगे मैं कुछ समझ पाता उससे पहले ही मदनलाल ने कुल्हाड़ी से मेरी पीठ पर वार कर दिया। मैं जैसे ही जान बचाकर भागने लगा तो उन्होंने दूसरा वार फिर किया जिस पर मेरे हाथ पर गंभीर चोट आई। पड़ोसियों को आते देख मदनलाल और उसके परिवार के सदस्य मौके से फरार हो गए और जाते-जाते पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे गए। इस बात की सूचना डायल 100 से की है, परंतु पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इसके बाद मुझे घायल अवस्था में परिजन जिला चिकित्सालय लाए। यहां से हम सिटी थाने पहुंचे जहां मदनलाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उक्त मामले में घायल रोहित खारोल की रिपोर्ट पर सिटी पुलिस ने मदन लाल खारोल के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });