नीमच । कुचबंदिया गिहारा समाज का 2 दिवसीय माता महारानी उत्सव आज बुधवार 3मई को विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों के साथ मनाया जाएगा। उत्सव के तहत बुधवार 3 मई को चल समारोह गरीब मोहल्ला नया बाजार से सुबह 11 बजे ट्रैक्टर रथ में विराजित होकर मरी माता रानी की पूजा अर्चना के बाद प्रारंभ होगा। माता रानी की प्रतिमा को ट्रैक्टर रूपी रथ में विराजित कर फूलों से श्रृंगारित किया जाएगा । माता रानी रथ में सवार होगी। समाज के समन्वयक दीपक खताबिया ने बताया कि चल समारोह में डीजे ढोल पार्टी माता महारानी की झांकी प्रमुख रूप से शामिल होंगी। महिलाएं रंग-बिरंगे लाल पीले हरे मराठी परिधानों में तथा पुरुष श्वेत परिधानों में साफा बांधे उत्साह के साथ सहभागी बनेंगे ।शोभायात्रा में माता महारानी के भजनों की स्वर लहरियां बिखरेगी। तोप से फूलों की बरसात होगी जो सभी के प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे। उत्सव में भाग लेने के लिए समाज जन ,मुंबई दिल्ली नासिक इंदौर भोपाल राजस्थान सहित व अन्य प्रदेशों से सहभागी बनेंगे, समारोह गरीब मोहल्ला नया बाजार से सुबह 11 बजे प्रारंभ होगा। जो नया बाजार घंटाघर कमल चौक टैगोर मार्ग फवारा चौक होता हुआ गरीब मोहल्ला पर वापस पहुंच कर आरती धार्मिक अनुष्ठान में परिवर्तित हो जाएगा विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान के साथ संपन्न होगा । समाज जनों द्वारा माता रानी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद ग्रहण किया जाएगा। पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया जाएगा। सभी गणमान्य लोगों सहित बड़ी संख्या में समाज जन महिला पुरुष नन्हे-मुन्ने बच्चे उपस्थित रहेंगे। महा आरती के बाद स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा । ...... भारवसी माता की विशेष पूजा 4को .... कार्यक्रम की पावन श्रृंखला में दूसरे दिवस गुरुवार सुबह 4मई को समाज के महू रोड स्थित मरी माता मंदिर पर विशेष भारवसी माता पूजा अर्चना के साथ माता रानी का अनोखा दरबार का श्रृंगार सजेगा। मरी माता का विशेष हवन पूजन प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।