KHABAR : उदपूरा गांव के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी, शादी के बाद देवता को धोक लगाकर लौट रहे दूल्हा-दुल्हन हुए घायल, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 5, 2023, 5:58 pm Technology

शादी के बाद देवता को धोक लगाकर अपने घर लौट रहे दूल्हा-दुल्हन की कार पलट गई। इस दौरान दूल्हे की बहन और जीजा जी भी साथ में थे, चारों घायल हो गए। पास से गुजर रहे राहगीरों ने चारों की मदद की और उनको कार से बाहर निकाला। फिर सबको चित्तौड़गढ़ जिला हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। हादसा भदेसर थाना क्षेत्र के उदपूरा गांव के हाईवे पर हुआ। निकुंभ निवासी अमित और शेफाली की कल गुरुवार को शादी हुई थी। शादी के दूसरे दिन ही दोनों शंभूपुरा क्षेत्र के सावा में देवता के धोक लगाने आए थे। इस दौरान अमित की सिस्टर बड़ीसादड़ी निवासी प्रीति और उसका पति विशाल भी साथ में थे। चारों लौट ही रहे थे कि भदेसर के उदपूरा गांव के पास हाईवे रोड पर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई भी गंभीर घायल नहीं हुआ। पास से निकल रहे लोगों ने चारों की मदद की और कार से सभी को चित्तौड़गढ़ जिला हॉस्पिटल लाया गया, जहां उन्हें एडमिट कर लिया गया। इस बात की सूचना भदेसर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस हॉस्पिटल में पहुंची और चारों का बयान दर्ज किया। पुलिस ने गाड़ी को क्रेन की सहायता से हटाया और ट्रैफिक सही किया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });