KHABAR : नाबालिग बालिका को बचाने वाली महिला और दिव्यांग बुजुर्ग सम्मानित, रतलाम के माननखेड़ा में नाबालिग को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचाने पर पुलिस ने दिया सम्मान , कारीबाई और दिव्यांग भंवर सिंह सम्मानित,पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 5, 2023, 6:02 pm Technology

रतलाम जिले के माननखेड़ा गांव में 1 मई को 10 वर्षीय बालिका को अपहरणकर्ताओं से बचाने में साहसिक भूमिका निभाने वाले दो रियल हीरो को रतलाम पुलिस ने सम्मानित किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज माननखेड़ा गांव की साहसिक महिला कारीबाई और दिव्यांग बुजुर्ग भंवर सिंह को एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने असली हीरो सम्मान से सम्मानित किया है। गौरतलब है कि 1 मई की सुबह 9:00 बजे दो बाइक सवार बदमाश गांव की 10 वर्षीय नाबालिग बालिका को जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले जाने का प्रयास कर रहे थे तभी वहां मौजूद कारीबाई बदमाशों से भिड़ गई। मौके पर पहुंचे दिव्यांग भंवर सिंह ने भी बदमाशों को पकड़ने में मदद की और गांव के लोगों को मौके पर इकट्ठा कर लिया। दोनों की सूझबूझ और साहस की वजह से नाबालिग बालिका के साथ अनहोनी होने से बच गई। पकड़े गए बदमाशों को रिंगनोद थाना पुलिस के हवाले किया गया था। यह था मामला घटना 1 मई की सुबह 9:00 बजे रतलाम के रिंगनोद थाना क्षेत्र के माननखेडा की है । जहां में नाबालिक बालिका को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाने में गांव की महिला कारीबाई एवं दिव्यांग भंवरसिंह ने अदम्य साहस का परिचय देकर असली हिरो का सम्मान प्राप्त किया है। 1 मई की सुबह 10 वर्षीय नाबालिग बालिका जो कि शिवमंदिर जा रही थी। रास्ते में दो बदमाश मोटरसायकल से पहुंचे और बालिका से छेडखानी करने लगे । दोनों बालिका को जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले जाने लगे। बालिका द्वारा शोर मचाने पर पास ही मंदिर मे दर्शन कर रही 45 वर्षीय कारीबाई पति गोपाल जी माली बदमाशो से भिड़ गई और बालिका को बदमाशो से छुड़ाने का प्रयास करने लगी। साथ ही कारीबाई ने मदद के लिये आवाज भी लगाई। मौके पर एक दिव्यांग व्यक्ति भंवरसिंह राजपूत भी आ गये । कारीबाई और भवरसिह ने साहस का परिचय देकर अपह्रत बालिका को बदमाशो के चंगुल से छुड़वाया इसके साथ ही आरोपियो को पकड़कर पुलिस को सूचना दी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });