भारतीय किसान संघ की जिला बैठक संपन्न, पढे खबर

विक्रम मेघवाल July 1, 2022, 3:21 pm Technology

नीमच भारतीय किसान संघ जिला नीमच की जिला बैठक दिनांक 30 जून 2022 को शिव घाट महादेव मंदिर जयसिंहपुरा रोड नीमच पर संभागीय उपाध्यक्ष राधेश्याम जी धनगर , जिला अध्यक्ष सुरेशचंद जी धाकड़ की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में गत माह के कार्यों की समीक्षा की गई। जिसमें अन्न संग्रह की जानकारी ली गई ।आगामी जुलाई माह में 150 गांव में वृक्षारोपण करना है 11,000 पेड़ लगाने का लक्ष्य लिया गया । साथ ही बलराम जयंती के अवसर पर अधिकतम घरों पर भारतीय किसान संघ का ध्वज लगाना है जिसका लक्ष्य 150 गांव में 2100 ध्वज लगाने का लिया है। कृषि उपज मंडी नीमच में हो रही अनियमितताओं पर भी प्रशासन से मिलने की योजना बनाई गई । बैठक में जिला कोषाध्यक्ष निलेश पाटीदार , जिला उपाध्यक्ष जमना लाल जी पाटीदार ,जिला जैविक प्रमुख राम गोपाल जी धाकड़, जिला कार्यकारिणी सदस्य राधेश्याम जी धाकड़ ,तहसील कार्यकारिणी सदस्य रामचंद्र जी धाकड़ जावद तहसील उपाध्यक्ष परसराम जी पाटीदार व अन्य कई किसान उपस्थित थे । उक्त जानकारी जिला कोषाध्यक्ष निलेश पाटीदार ने दी ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });