सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले मालाखेड़ा बायपास पर मंगलवार सुबह एक ट्रैक्टर चालक अपना ट्रैक्टर लेकर नया गांव की ओर जा रहा था। तभी मालाखेड़ा बायपास पर ट्रैक्टर बेकाबू होकर सड़क किनारे झड़ियों में जा घुसा। घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची इसके बाद मृतक के शव को जिला अस्पताल लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम श्याम लाल भील उम्र 28 वर्ष निवासी मैलान खेड़ा बताया जा रहा है। जो कि मंगलवार सुबह अपने ट्रैक्टर से नयागांव की ओर जा रहा था। इसी दौरान उक्त घटना घटित हुई है जिसमें उसकी मौत हो गई। मामले में सिटी पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है।