कांग्रेस ने नाहरगढ़ बिल्लोद पुलिया पर धरना प्रदर्शन कर पूल बनाने की मांग की है। यह वही पूल हे जिसे पार करते वक्त सीएम की सभा में जा रही बस पलट गई थी। शुक्रवार को कांग्रेस ने उसी जगह धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता विजेश मालेचा ने बताया कि नाहरगढ़ बिल्लोद पूल कई वर्ष से क्षतिग्रस हो रही है, कोंग्रेस ने कई बार पूल निर्माण के लिए धरना प्रदर्स्धन और आंदोलन किए लेकिन आज तक पूल का निर्माण नहीं हो पाया। क्षतिग्रस पूल पर कई बार हादसे हो चुके है। गुरुवार को मुख्यमंत्री की जनसभा में चिलौद पिपलिया से ग्रामीणों को लेकर जा रही बस नाहरगढ़ बिल्लोद पूल पार करते समय पलट गई थी इस हादसे में बस में सवार पांच व्यक्ति घयल हो गए थे। पूल की मांग करते हुए संजीत बूढ़ा ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने आज उसी पूल पर धरना प्रदर्शन करते हुए सांकेतिक चक्काजाम किया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रस्तुत कर पूल निर्माण की मांग की है।