जावद। कर्नाटक चुनाव के परिणामों ने देशभर में काँग्रेसजनों में उत्साह का संचार किया है। कर्नाटक के साथ ही सम्पूर्ण देश में जीत का जश्न मन रहा है। मप्र की बात करे तो नीमच जिलें में काँग्रेसजनों में अपार उत्साह व हर्ष देखा जा रहा है। मप्र की 230 वीं विधानसभा जावद में कर्नाटक की ऐतिहासिक जीत का जश्न काँग्रेसजनों ने जावद ब्लॉक कांग्रेस और पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार के नेतृत्व में बस स्टैंड पर आतिशबाजी के साथ मिठाई वितरण कर जीत का जश्न मनाया । शनिवार को जैसे ही कर्नाटक चुनाव में दोपहर में काँग्रेस को दो तिहाई से अधिक जबरदस्त बहुमत मिलने के बाद जावद के काँग्रेसजनों ने जोश व उत्साह के साथ जीत का जश्न मनाते हुए खुशी का इजहार किया। जावद के पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार, काँग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत कॉठेड़, नवनियुक्त ब्लाक काँग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राव, काँग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय जोशी, जगदीश शर्मा आदि की प्रमुख उपस्थिति में समस्त काँग्रेसजनों ने सबसे पहले बालाजी हनुमान मंदिर पहुंच पूजा अर्चना की, भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद भारत माता की जय के जयकारे के साथ ही जावद बस स्टेण्ड पर स्थित श्रीमती इंदिरा गांधीजी, पूर्व मंत्री घनश्यामजी पाटीदार की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद जीत का जश्न मनाया। इस अवसर पर काँग्रेसजनों ने ढोल की थाप पर खुशी से झूमते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा किया व आसपास मिठाई का वितरण किया। इस अवसर पर जमकर आतिशबाजी की गई। सभी काँग्रेसजनों ने कर्नाटक तो झांकी है अब मध्यप्रदेश की बारी है के नारे के साथ ही भारत माता की जय, जय जय श्रीराम, जय जय श्री हनुमान के जयकारों के साथ ही कॉग्रेस पार्टी जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद, प्रियंका गांधी जिंदाबाद, मल्लिकार्जुन खड़गे जिंदाबाद आदि के गगनभेदी नारे लगाये। इस अवसर पर सतीश नागला ,पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष भागीरथ जी वाला, पूर्व मंडल अध्यक्ष शौकीन पटेल, पार्षद पूरण चंदेल, मंडल अध्यक्ष राजेश राठौर ,सेक्टर अध्यक्ष पवन संघवी, सेक्टर अध्यक्ष विजय तिवारी, पूर्व पार्षद और उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रमेश ग्वाला, जिला अध्यक्ष उपाध्यक्ष प्रकाश राका, उद्योग प्रकोष्ठ तहसील अध्यक्ष राजेश चांडक, पूर्व पार्षद कमलेश पंचोली भूपेंद्र शर्मा, शौकीन धाकड नेता, ओम चंदेल, कोमल भटेवरा, सुधीर सेन, मधुसूदन पांडे, बनवारी सोनी, महेश ईनानी, पूर्व पार्षद युवराज जरिया, जमनालाल बाथरा ,लाला राठौर, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि भीमराज राठौर, फैज़ल छिपा बरखेडा कामलिया, सरपंच नरेश जी पाटीदार, अठाना से पूर्व सरपंच महेश चौधरी, पार्षद मोहन बडौला ,रामकुमार प्रेमचंद धाकड, नयागांव से विजय राठौर, पूर्व पार्षद गोपाल शर्मा, घनश्याम पुरोहित, सेक्टर अध्यक्ष सुवाखेडा, से मंडल अध्यक्ष गजेंद्र जोशी, यशपाल भटेवरा सेक्टर अध्यक्ष अमृत यादव, राजेंद्र शर्मा सहित अनेक काँग्रेसजन उपस्थित थे। नवनियुक्त ब्लाक काँग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राव के प्रथम बार जावद पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत शनिवार को ब्लाक कॉग्रेस जावद के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बाद जावद आगमन पर ओमप्रकाश राव का काँग्रेसजनों ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित काँग्रेसजनों ने ओमप्रकाश राव को फूलमालाओं से लाद दिया। उन्हें बधाई शुभकामनायें देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में कॉग्रेस आने वाले चुनाव में जावद विधानसभा में जीत का परचम लहरायेगी। इस अवसर पर ओमप्रकाश राव ने कहा कि काँग्रेस पार्ट ने उन पर जो विश्वास जताया है उस पर खरा उतरेंगे।